दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय थलापति ने इस साल फरवरी में अपनी एक राजनीतिक पार्टी लॉन्च की थी. पार्टी का नाम- तमिलगा वेत्री कडगम, शॉर्ट फॉर्म TVK. 27 अक्टूबर को TVK की पहली सभा हुई. तमिलनाडु में विल्लुपुरम जिले के विकरुवंडी मैदान में, जहां लाखों की भीड़ पहुंची. इस सभा में विजय ने पार्टी की विचारधारा से लेकर स्ट्रेटेजी तक, सब कुछ बताया.
अभिनेता से नेता बने Thalapathy Vijay ने अपनी पार्टी TVK के पहले भाषण में क्या-क्या बोला?
Thalapathy Vijay ने 27 अक्टूबर को अपनी पहली राजनीतिक सभा को संबोधित किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement