The Lallantop

'बाढ़ का पानी खुदा की रहमत, टब में स्टोर कर लो', पाकिस्तान के मंत्री बाढ़ से बचने का तरीका बता दिया

Pakistan में बाढ़ के बीच Khwaja Asif का वीडियो वायरल होने से पाकिस्तान की जनता में गुस्सा और भड़क गया है. उनके मुताबिक ये पानी 'Blessing' की तरह है.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार के बीच रक्षा मंत्री ने पानी स्टोर करने को कहा है (PHOTO-India Today and Getty)

पाकिस्तान अपने इतिहास की सबसे भयावह बाढ़ (Pakistan Flood) में से एक का सामना कर रहा है. लोग खाने और पीने के साफ पानी, दोनों की कमी से जूझ रहे हैं. भारत ने 2 अगस्त को पाकिस्तान को बाढ़ के लिए आगाह (India Flood Warning to Pakistan) किया है. सतलुज नदी के बढ़ रहे जलस्तर की वजह से पाकिस्तान में और खराब हालात होने की आशंका है. इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khwaja Asif) ने लोगों को बाढ़ से बचने का रास्ता बताया है. बाढ़ का पानी जहां लोगों के लिए त्रासदी बनकर सामने आ रहा है, वहीं मंत्री ख्वाजा आसिफ के मुताबिक ये पानी 'आशीर्वाद' की तरह है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
पानी बढ़ रहा है तो टब में स्टोर कर लीजिए

पाकिस्तान में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. बाढ़ की वजह से लोग सरकार के कुप्रबंधन के खिलाफ कई जगहों पर प्रोटेस्ट भी कर रहे हैं. इस बीच ख्वाजा आसिफ का वीडियो वायरल होने से पाकिस्तान की जनता में गुस्सा और भड़क गया है. एक टीवी चैनल से बात करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा था

बाढ़ जैसी स्थिति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को बाढ़ का पानी अपने घर ले जाना चाहिए. उन्हें इस पानी को अपने घरों में, टबों में, झीलों में स्टोर करना चाहिए. हमें इस पानी को एक आशीर्वाद के रूप में देखना चाहिए और इसलिए इसे स्टोर करना चाहिए. 

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ख्वाजा आसिफ की ये टिप्पणियां पिछली बार आई बाढ़ के दौरान की गई थीं. और अब इसका वीडियो ऐसे समय में वायरल हो रहा है जब पूरे पाकिस्तान में लगभग 24 लाख लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. सिर्फ पंजाब प्रांत में 30 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं, 2200 से अधिक गांव चपेट में हैं, वहीं 7 लाख से अधिक लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं. 

इस मामले पर जानकारी देते हुए पंजाब के प्रोविन्शियल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के डायरेक्टर जनरल इरफान अली कथिया ने बताया कि पंजाब अपने इतिहास की सबसे भीषण बाढ़ों में से एक का सामना कर रहा है. नदियां खतरनाक रूप से उफान पर हैं. कसूर के पास सतलुज नदी का जलस्तर कम तो होने लगा है, लेकिन अधिकारी चिंतित हैं क्योंकि निचले इलाकों के जिलों को अब भी खतरा है. इस बीच, अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. चिनाब नदी का बढ़ता पानी जल्द ही मुल्तान जिले तक पहुंचकर, रावी नदी के प्रवाह में मिल जाएगा. वहीं पंजनाड नदी का जलस्तर 5 सितंबर के आसपास चरम पर पहुंचने का अनुमान है, जबकि सतलुज नदी सुलेमानकी और हेड इस्लाम सहित प्रमुख बैराजों की ओर पानी धकेल रही है जिससे बांधों और बैराजों को खोलने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.

Advertisement

मंत्री ख्वाजा आसिफ पहले भी अपने इस तरह के बयानों के लिए ट्रोल होते रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक टीवी चैनल पर एंकर ने उनसे पूछा था कि अगर आपने भारत के एयरबेस तबाह किए हैं तो क्या इसका कोई सबूत या सैटेलाइट इमेजरी वगैरह है? इस पर ख्वाजा आसिफ ने कहा था, 'Its All Over The Social Media'. यानी सबकुछ सोशल मीडिया पर है. अब जब देश के रक्षा मंत्री इस तरह के बयान देने लगे तो उनके एयरबेसेज का तबाह होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है.

वीडियो: एक बार फिर ड्रोन हमला, ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'युद्ध ही आखिरी विकल्प'

Advertisement