The Lallantop
Logo

Teacher Self Care Team कैसे जान गंवाने वाले टीचर्स के परिवारों की मदद कर रही है?

अब तक 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद कर चुकी है.

ये उन दिनों की बात है जब भारत में कोविड की पहली लहर चल रही थी. लोग कोरोना की वजह से अपनों को खो रहे थे और कुछ नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बैठे कुछ टीचर्स के मन में ये विचार आया कि क्यों ना उन टीचर्स परिवारों के लिए कुछ किया जाए जिन्होंने अपनों को खो दिया है और एक तरह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इसी विचार के साथ 26 जुलाई 2020 को प्रयागराज के टीचर विवेकानंद आर्य ने अपने साथी टीचर्स महेंद्र वर्मा, सुधेश पांडे और संजीव रजक के साथ मिलकर एक ऐसा मंच तैयार किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी बेसिक टीचर्स को इस मंच से जोड़ा ताकि उन साथी टीचर्स के परिवारों की मदद की जा सके जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. इस मंच को नाम दिया गया 'Teacher Self Care Team' (TSCT).