तारीख़: क्या था ‘ऑपरेशन मोसेस’ जिसकी मदद से यहूदियों को इजराइल पहुंचा दिया गया?
5 जनवरी, कहानी एक खुफिया एजेंसी के सीक्रेट मिशन की.
Advertisement
हमारा स्पेशल प्रोग्राम ‘तारीख़’ जिसमें हम सुनाते हैं अतीत की इंटरनेशनल कहानियां. आज 05 जनवरी है. इस तारीख़ का संबंध एक सीक्रेट ऑपरेशन से है. जब एक खुफिया एजेंसी ने हज़ारों शरणार्थियों को चुपके से बाहर निकाल लिया था. ये ऑपरेशन, एक दूसरे मिशन की भरपाई के तौर पर किया जा रहा था. इस मिशन में एक होटल का क्या रोल था? अमेरिका इस मामले में क्यों शामिल हुआ? जानते हैं विस्तार से. देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement