जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अमरनाथ यात्रा में जा रही पांच बसें आपस में टकरा गईं. इस दुर्घटना में 36 श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वापस जाने दिया गया.
अमरनाथ यात्रा में हादसा, पांच बसों की टक्कर, 36 श्रद्धालु घायल
एक बस का ब्रेक फेल हुआ था. उसने चार खड़ी बसों को टक्कर मार दी.
.webp?width=360)
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 5 जुलाई की है. हादसा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह करीब 8 बजे हुआ. सभी बसें जम्मू के भगवती नगर से पहलगाम बेस कैंप की ओर जा रही थीं. इसी दौरान यह हादसा हुआ. रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कुलबीर सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं. उनका इलाज जिला अस्पताल में किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि सभी श्रद्धालु फिर से अपनी यात्रा शुरू करना चाहते हैं. उनके लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है. वहीं तीन से चार श्रद्धालु ऐसे हैं जो अब यात्रा जारी रखने में सक्षम नहीं हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू से पवित्र गुफा के लिए तीर्थयात्रियों का 110 से अधिक वाहनों का काफिला रवाना हुआ था. इसमें से कुछ बसों से तीर्थयात्री उतरकर नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक बस ने चार खड़ी बसों को टक्कर मार दी. SSP ने कहा कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस का ब्रेक फेल हुआ था. उन्होंने बताया कि यह बस मध्य प्रदेश की एक प्राइवेट बस थी. जो काफिले के सबसे पीछे चल रही थी. उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
रामबन के उपायुक्त मोहम्मद इलियास खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अमरनाथ यात्रा में जा रहे काफिले में शामिल अंतिम वाहन ने अपना नियंत्रण खो दिया. चंदरकोट लंगर साइट पर खड़े चार अन्य वाहनों से टकरा गया. जानकारी मिलते ही प्रशासनिक और मेडिकल टीमें पहुंच गईं. जिसके बाद घायलों को निकटतम रामबन जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
बता दें कि शनिवार को अमरनाथ के लिए भगवती नगर से कुल 6 हजार 979 श्रद्धालु रवाना हुए थे. इनमें 5 हजार 196 पुरुष. 1,427 महिलाएं. 24 बच्चे. 331 साधु-साध्वी और एक ट्रांसजेंडर शामिल था.
वीडियो: जम्मू के नगरकोटा में आर्मी कैंप के पास हुई झड़प, घुसपैठ की आशंका