एल्विश यादव. अलग-अलग कॉन्ट्रोवर्सीज के चलते चर्चा में रहते हैं. कभी सांप से खेलते हुए तो कभी किसी को ट्रोल करते हुए. इन दिनों ध्रुव राठी से सीधी लड़ाई चल रही है. लेकिन हम यहां किसी लड़ाई की कहानी नहीं सुनाने वाले. हम बताने वाले हैं कि उन्हें ईडी ने क्यों बुलाया है. वह भी समन भेजकर. बताएंगे यह भी कि मामला क्या है. कब तक ईडी दफ्तर पहुंचना है. तो चलिए वीडियो में आपके सवालों के जवाबों के साथ आगे बढ़ते हैं.
ध्रव राठी से विवाद के बीच एल्विश यादव को ED ने किस मामले में नोटिस भेज दिया?
एल्विश यादव को मनी लॉन्ड्री के केस में समन भेजा गया है. उन्हें 23 जुलाई को ईडी के सामने पेश होना है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement