सोशल मीडिया पर रोज ढेरों वीडियो सामने आते हैं. इनमें से कई वायरल भी होते हैं. साथ ही वायरल होते हैं वीडियो में मौजूद लोग. ऐसा ही एक वीडियो बिहार से वायरल हुआ था. अमरजीत जयकर नाम के लड़के का. अमरजीत ने सुरीली आवाज में गाना गाकर अपना वीडियो शेयर किया था. लोगों को उनकी आवाज इतनी ज्यादा पसंद आई कि लड़का चर्चा का विषय बन गया. कई यूजर्स ने कहा कि आजकल के गायक तो ऑटोट्यून की मदद से भी ऐसा नहीं गाते जैसा अमरजीत गा रहा है. तारीफों के बीच एक्टर सोनू सूद की तरफ से अमरजीत को ऑफर मिला है. उनकी मूवी में गाना गाने का.देखिए वीडियो.
सोनू सूद ने वायरल सिंगर अमरजीत को को "एक बिहारी सौ पे भारी" लिखकर क्या बड़ा ऑफर दे दिया?
एक वीडियो बिहार से वायरल हुआ था. अमरजीत जयकर नाम के लड़के का. अमरजीत ने सुरीली आवाज में गाना गाकर अपना वीडियो शेयर किया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement