Coldplay वाले एंडी बायरन याद हैं? Astronomer नाम की टेक कंपनी के पूर्व CEO? याद ही होंगे. अभी इतने दिन नहीं हुए कि कोई भूल जाए. बायरन अब एक और स्कैंडल में फंस गए हैं. खबर है कि उन्होंने एडल्ट कॉन्टेंट प्लेटफॉर्म ‘OnlyFans’ पर मॉडल्स से प्राइवेट कॉल के लिए जमकर पैसा उड़ाया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बायरन ने OnlyFans पर सब्सक्रिप्शन, कस्टम वीडियो और कई क्रिएटर्स के साथ ‘हॉट वीडियो कॉल’ के लिए 2.2 करोड़ रुपये से ज्यादा (लगभग 2 लाख 50 हजार डॉलर) खर्च कर दिए.
Coldplay कॉन्सर्ट में HR हेड के साथ दिखे CEO अब OnlyFans स्कैंडल में फंसे
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में एचआर हेड के साथ देखे गए एंडी बायरन एक और स्कैंडल में फंस गए हैं. खबर है कि उन्होंने मॉडल्स से प्राइवेट कॉल के लिए OnlyFans पर जमकर पैसे उड़ाए हैं.

द ब्लास्ट नाम के पोर्टल पर इसे लेकर एक रिपोर्ट छपी है. इसमें दावा किया गया है कि बायरन ने 23 साल की OnlyFans क्रिएटर सोफी रेन (असली नाम इजाबेला ब्लेयर) के साथ प्राइवेट वीडियो कॉल पर ही करीब 40 हजार डॉलर यानी 35 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ये पता करने के लिए बायरन की पत्नी मेगन केरिगन ने उनकी ‘जासूसी’ की थी. एक खास ऐप के जरिए उन्होंने एंडी बायरन के प्राइवेट मैसेज लीक कर दिए. इससे पता चला कि बायरन ने एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट बना रखा था और इसी अकाउंट से सोफी रेन के साथ कॉल अरेंज किए गए थे. एक मैसेज में सोफी रेन बायरन से कह रही हैं,
जिन ज्यादातर लड़कों से मैं बात करती हूं, वे शादीशुदा होते हैं. ठीक है, मुझे 5 मिनट में कॉल करो.
रिपोर्ट के मुताबिक मेसेज खत्म होते ही ‘विंकी फेस’ वाली इमोजी बनी है. मेसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर बायरन की पत्नी ने लिखा,
मेरे दिल पर एक और झटका, जो पहले से ही टूट चुका है. न्यूड वीडियो के लिए 5000 डॉलर देना? सच में?
29 साल की एक ब्राजीलियन मॉडल कैमिला अराउजो ने दावा किया कि बायरन ने सिर्फ सोफी ही नहीं, बल्कि कई और क्रिएटर्स पर भी खूब पैसा उड़ाया. इनमें इंफ्लुएंसर मैन्शन ‘Bop House’ से जुड़े लोग भी शामिल थे. अराउजो ने कहा,
मैंने सबूत देखे हैं. ये सिर्फ एक लड़की की बात नहीं है. सब्सक्रिप्शन फीस, कस्टम कॉन्टेंट और वीडियो कॉल मिलाकर लगभग ढाई लाख डॉलर खर्च हुए हैं और वो भी कई लड़कियों पर.
हालांकि, सोफी रेन से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्लाइंट के तौर पर एंडी बायरन की पहचान बताने से इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने बायरन की पत्नी मेगन केरिगन के साथ सहानुभूति दिखाई है. उन्होंने कहा कि धोखा देने वाले लोग दुनिया में सबसे बुरे होते हैं और एक ‘क्रिश्चियन’ होने के नाते वह इस तरह के व्यवहार को सही नहीं मानती हैं.
रेन ने ये भी कहा कि अगर मेगन केरिगन को दोस्त की जरूरत है तो वह उनके लिए हमेशा मौजूद हैं. उन्होंने कोल्डप्ले की तारीफ भी की, जिसकी वजह से बायरन की ‘असलियत’ सामने आ पाई.
बता दें कि 16 जुलाई को एंडी बायरन और 52 साल की क्रिस्टिन कैबट कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान एक-दूसरे के साथ खड़े थे. उन्हें रोमैंटिक पोज में देखा गया था. वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा मच गया, क्योंकि दोनों ही शादीशुदा हैं और अपने इन निजी क्षणों के दौरान बड़े स्क्रीन (जंबोट्रॉन) पर कैमरे में कैद हो गए. यह वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को ही अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी थी.
वीडियो: वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर राहुल गांधी ने लगाए बड़े आरोप, चुनाव आयोग ने क्या जवाब दिया?