सोशल लिस्ट में आज बात हाउसफुल 5 के गाने के एक डांस स्टेप की. इंटरनेट पर डांस वीडियो बनाने वाले संदीप नाम के यूज़र ने बॉलीवुड पर चोरी का आरोप लगाया. कहा कि फिल्म हाउसफुल 5 के गाने लाल परी में उनका डांस स्टेप चोरी किया गया. कुछ दिन पहले केसरी 2 पर भी ऐसे आरोप लगे थे. यूजर्स ने बॉलीवुड को कॉपीवुड तक बता डाला. लोगों ने क्या-क्या कहा देखिए #SocialList के इस एपिसोड में.