The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट : Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना के India's Got Latent पर NCW की लाठी चलेगी?

India's Got Latent पर हिस्सा लेने आए Ranveer Allahbadia ने मांगी माफ़ी.

सोशल लिस्ट में आज बात India's Got Latent की. India's Got Latent एक बार फिर से चर्चा पर बना रहा. कारण थे जो कुछ ऐसे जोक्स जो कथित तौर पर अश्लील थे. इस शो का नया एपिसोड आया और पैनल पर इस बार समय रैना के साथ रणवीर अलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और जसप्रीत सिंह थे. रणवीर अलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा के कुछ कॉमेंट्स पर लोगों ने नाराजगी जताई. शो बनाने वालों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई. साथ ही ऐसी खबर भी आई कि मुंबई पुलिस ने हैबिटैट भी पहुंची, जहां ये शो शूट किया जाता है.