यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद हरियाणा में एक और शख्स पर पाकिस्तान के लिए 'जासूसी' करने का आरोप लगा है. पुलिस ने हरियाणा के नूंह में एक और पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि यह नेटवर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘ISI को गोपनीय जानकारी’ भेज रहा था. जांच एजेंसियों को शक है कि इसमें भारत के सैन्य ठिकानों से जुड़ी जानकारियां भी शामिल हो सकती हैं, खासकर ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.
पाकिस्तानी जासूसी केस: ज्योति मल्होत्रा के बाद हरियाणा से एक और शख्स गिरफ्तार, नाम भी सामने आया
रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के नूंह में एक पूरे जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. आरोप है कि यह नेटवर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को गोपनीय जानकारी भेज रहा था. जांच एजेंसियों को शक है कि इसमें भारत के सैन्य ठिकानों से जुड़ी जानकारियां भी शामिल हो सकती हैं.

जासूसी मामले में नूंह से 19 मई को एक और गिरफ्तारी हुई. पिछले दो दिनों में जासूसी के आरोपों के संबंध में नूंह से हुई ये दूसरी गिरफ्तारी है. इस मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज हुआ है, जिनमें कथित तौर पर पाकिस्तानी हाई कमीशन के दो कर्मचारी भी शामिल हैं.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार शख्स का नाम तारीफ है, जो नूंह के तावड़ू उपखंड के एक गांव का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया. वीडियो में उसने माना कि वह कई बार पाकिस्तान गया था और वहां के अधिकारियों से मिला था. उसने यह भी कबूला कि उसने पाकिस्तानी अधिकारियों को ‘सिम कार्ड दिए’ और एक पाकिस्तानी अधिकारी के साथ ‘पैसों का लेनदेन’ भी किया. दावा है कि यही लोग उससे ‘संवेदनशील जानकारी’ मांगते थे.
बीती 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से कई लोगों को पाकिस्तानी एजेंटों को गोपनीय जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनमें सबसे चर्चित मामला हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का है, जो एक ट्रैवल व्लॉगर हैं. उनके यूट्यूब पर तीन लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नूंह का रहने वाला 26 साल का अरमान भी ज्योति के साथ पकड़ा गया. आरोप है कि वह ‘भारतीय सेना और सैन्य गतिविधियों’ से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था. दावा किया गया है कि उसके फोन से कई बातचीत, तस्वीरें और वीडियो मिले हैं जो पाकिस्तानी नंबरों पर भेजे गए थे.
इससे पहले 15 मई को जासूसी मामले में हरियाणा के पानीपत से एक और संदिग्ध को पकड़ा गया था. उसका नाम नौमान इलाही है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. नौमान एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े एक एजेंट को जानकारी देने का आरोप है.
वीडियो: हरियाणा चुनाव यात्रा: नूंह के दुकानदारों ने लल्लनटॉप को ये बताया