The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट : क्या विराट कोहली ने चिकन खाया? लोगों को क्यों याद आए प्रेमानंद महाराज?

Virat Kohli का कुछ खाते हुआ Video Viral हुआ और लोग तमाम बातें करने लगें.

सोशल लिस्ट में आज बात विराट कोहली की. विराट कोहली के पीछे लोग हाथ धोकर पड़ गए क्योंकि उनका एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वो कुछ खाते दिख रहे थे. लोगों ने तरह-तरह के इल्जाम लगाए. मांस खाने का दावा कर डाला. बातों में प्रेमानंद महाराज का जिक्र भी आया, देखिए और क्या बातें चलीं.