सोशल लिस्ट में आज बात करेंगे Comedian Maheep Singh की जो इन दिनों पूरे इंटरनेट पर छाए हुए हैं और रील्स, शॉर्ट्स हर जगह इनकी ही क्लिप्स चल रही हैं. महीप सिंह का Aashish Solanki के शो में "Mummy kaisi hain?" और Samay Raina के शो में “Likho 98” वाला जोक सुनाया था, जो बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही बात करेंगे पाकिस्तान से आए एक वायरल वीडियो को जिसमें एक लड़की बता रही है कैसे उसके पिता ने उसके सिर पर CCTV ही लगा दिया. वीडियो स्क्रिप्टेड भी हो सकता है.
इसके साथ ही बात करेंगे कि कैसे किसी को चाय ना पिलाना भी बेहद ही खतरनाक हो सकता है और आज के ‘पिक ऑफ दा डे’ में बात करेंगे इंसान अमीर कब होता है.
सोशल लिस्ट : कॉमेडियन महीप सिंह वायरल हैं, लोगों ने ‘मम्मी कैसी हैं’ वाले जोक पर खूब रील्स बनाई
Maheep Singh इन दिनों Meme Pages के फेवरेट बने हुए हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement