सोशल लिस्ट में आज बात Ahmedabad Plane Crash की. Ahmedabad Plane Crash के बाद एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू साइट पर पहुंचे. लेकिन वहां से जो इंस्टा रील डाली गई, उस पर लोग बुरी तरह भड़क गए. वीडियो में बैकग्राउंड म्यूज़िक था. जिस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा कि इतने बड़े हादसे के बाद कैमरे इस तरह म्यूजिक लगाकर रील बनाना कितना सही? कई लोग उन्हें “रील मंत्री” कहकर भी ट्रोल करने लगे.
सोशल लिस्ट: Ahmedabad Plane Crash: नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने क्रैश साइट के दौरे की रील डाली, ट्रोल हो गए
लोगों ने “रील मंत्री” होने का आरोप लगाया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement