Hrithik Roshan की फिल्म Krrish 4 को लेकर समय-समय पर कुछ-न-कुछ खबर आती रहती है. कभी फिल्म की टाइम ट्रैवल वाली कहानी को लेकर तो कभी कास्ट में किसी नए एक्टर को लेकर. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स ने अब बताया है कि फिल्म से सिद्धार्थ आनंद का नाम जुड़ सकता है. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स सिद्धार्थ से बातचीत कर रहे हैं. ये बातचीत काफी आगे बढ़ भी चुकी है. ‘पठान’ की बम्पर कामयाबी के बाद से ही सिद्धार्थ आनंद हॉटशॉट डायरेक्टर बने हुए हैं.
ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद अब फाइटर, वार के बाद कृष 4 पर भी काम कर सकते हैं
'पठान' की कामयाबी के बाद सिद्धार्थ आनंद के शेयर आसमान चढ़ चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement