KKR वर्सेज गुजरात मैच में गुजरात ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. शुभमन गिल, साइ सुदर्शन की बेहतरीन बैटिंग और अंत में विजय शंकर की तेज-तर्रार पारी के दम पर गुजरात ने 20 ओवर में 204 रन बनाए. विजय ने सिर्फ 24 गेंदों पर 63 रन की बना डाले.जवाब में KKR एक समय जीत की ओर बढ़ रही थी. 16 ओवर में KKR ने चार विकेट खोकर 155 रन बना लिए थे. क्रीज़ पर रिंकू के साथ आंद्रे रसल खड़े थे. लेकिन 17वां ओवर लेकर आए राशिद खान ने कमाल कर दिया. देखिए वीडियो.
सालों पहले नेट प्रैक्टिस कराते बॉलर के महंगे जूते देख रिंकू सिंह ने जो कहा था अब वायरल हो रहा!
16 ओवर में KKR ने चार विकेट खोकर 155 रन बना लिए थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement