राजस्थान के नागौर से पूर्व कांग्रेस सांसद डॉ ज्योति मिर्धा BJP में शामिल हो गई हैं. सोमवार (11 सितंबर) को दिल्ली में BJP के मुख्यालय पर ज्योति ने BJP जॉइन की. ज्योति मिर्धा राजस्थान के मारवाड़ इलाके से आती हैं. वो यहां के चर्चित सियासी परिवार से हैं. वो कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती हैं. माना जा रहा है कि ज्योति के रूप BJP को नागौर सीट पर एक तगड़ा उम्मीदवार मिल गया है. पार्टी यहां से उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट भी दे सकती है (Rajasthan Nagaur jyoti mirdha join BJP). ज्योति के साथ ही सवाई सिंह चौधरी ने भी बीजेपी जॉइन की है. सवाई सिंह खींवसर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. वे रिटायर्ड IPS हैं. देखें वीडियो.