The Lallantop
Logo

राजस्थान में गर्भवती आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, पति समेत तीन गिरफ्तार

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक आदिवासी महिला को नग्न कर गांव में घुमाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन वीभत्स है कि हम उसे दिखा नहीं सकते हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक आदिवासी महिला को नग्न कर गांव में घुमाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. महिला के पति पर ही नग्न घुमाने का आरोप लगा है. महिला को नग्न कर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, लेकिन वीडियो इतना वीभत्स है कि हम उसे यहां नहीं दिखा सकते हैं. इंडिया टुडे से जुड़े जयकिशन शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना प्रतापगढ़ के निचलाकोटा गांव की है. महिला के साथ इस घिनौने बर्ताव के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा. देखें वीडियो.