‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में हवाई हमले किए थे. इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान के कुछ अहम एयरबेस पर मिसाइल दागे थे. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) एयरक्राफ्ट को भी मार गिराया. ये बात अब पाकिस्तान के एक रिटायर्ड एयर मार्शल मशूद अख्तर ने भी कही है.
पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल का खुलासा, भारत ने गिराया था उनका AWACS विमान
Pakistan's AWACS Shot Down: पाकिस्तान के एक रिटायर्ड एयर मार्शल ने कहा है कि भोलारी एयरबेस पर चार ब्रह्मोस मिसाइल गिरे थे. इसमें कुछ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.

अख्तर ने ये भी कहा है कि भोलारी एयरबेस पर ब्रह्मोस मिसाइल गिरा और कुछ पाकिस्तानी सैनिकों की मौत भी हुई. उन्होंने कहा,
चार ब्रह्मोस मिसाइल आए. पायलट्स पहले अपने जहाजों को सुरक्षित करने के लिए दौड़े. पहला (ब्रह्मोस मिसाइल) आया, दूसरा आया, तीसरा आया और फिर चौथा. भोलारी में डायरेक्टली ये आकर एक हैंगर पर लगा. जहां पर हमारा एक AWACS खड़ा था जो डैमेज हुआ और जहां पर शहादतें भी हुईं.
ये भी पढ़ें: भारत की 'आंख' बनेगा ये रडार, दूर से दुश्मन के आंगन में झांक लेने वाले अवाक्स सिस्टम के बारे में विस्तार से जानें
AWACS होता क्या है?AWACS एक प्रकार का एयरक्राफ्ट है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से लंबी दूरी के रडार सर्विलांस के लिए किया जाता है. ये एयर डिफेंस के कमांड और कंट्रोल में भी उपयोग होता है. इस एयरक्राफ्ट में एक बड़ा रडार डोम होता है जो लंबी दूरी पर हवा और सतह से संपर्क होने वाली चीजों का पता लगाता है. उन्हें ट्रैक करता है और उनकी पहचान का भी पता लगाता है.
अवाक्स रियल टाइम में स्थिति की जानकारी देता है और एयर ऑपरेशन्स में मदद करता है. ये जमीन, समुद्र या हवा में दूसरे यूजर को जानकारी भेजता है.
'मॉडर्न वारफेयर' में इस विमान को बहुत अहमियत दी जाती है. एयरस्पेस सर्विलांस के दौरान ये बहुत दूरी से एक साथ सैकड़ों टारगेट को ट्रैक कर सकता है. युद्ध की स्थिति में ऐसा करना बहुत जरूरी हो जाता है. इससे आने वाले खतरों का सही समय पर पता चल जाता है. AWACS दुश्मन को एयरस्पेस में घुसने से पहले ही उस पर कार्रवाई करने की चेतावनी देता है.
आसान भाषा में कहें तो AWACS फाइटर जेट और एयर डिफेंस सिस्टम का तालमेल है.
वीडियो: रखवाले: नेत्र AWACS अब ऐसे बताएगा पाकिस्तान-चीन के फाइटर जेट कब इंडिया की तरफ आ रहे हैं