रोहित शर्मा (Rohit Sharma). इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया. पहले ऐसा माना जा रहा था कि रोहित इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ जा सकते हैं. लेकिन अचानक रोहित ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. जिसके बाद से क्रिकेट के गलियारों में तमाम तरीके की चर्चा होने लगी. अब उनके रिटायरमेंट को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastra) ने बड़ा खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के एक फैसले पर सवाल भी उठाए हैं.
रवि शास्त्री के मुताबिक IPL के एक मैच के दौरान रोहित के साथ हुई बातचीत के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने ICC Review में संजना गणेशन से बातचीत में कहा,
'मैं कोच होता तो उनको...' रोहित का नाम लेकर रवि शास्त्री ने कोच गंभीर को सुना दिया?
टीम इंडिया के पूर्व कोच Ravi Shastra ने Rohit Sharma के रिटायरमेंट पर बड़ा खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने कोच Gautam Gambhir के फैसले पर सवाल भी उठाए हैं.
.webp?width=360)
अगर मैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के वक्त हेड कोच होता तो रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में मौका जरूर देता. मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो 2-1 से पीछे होने पर हार मान ले. अगर आपका सोच ऐसा है कि अब कुछ नहीं हो सकता, तो फिर ये वो जगह नहीं है, जहां आप टीम को बीच में छोड़ दो.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टूर के लिए इंडिया 'ए' टीम की घोषणा, कई चौंकाने वाले नाम
शास्त्री ने आगे कहा,
उस मैच में महज 30-40 रनों से अंतर पैदा हो सकता था. और मैंने उसी बात को उनसे कहा भी था. सिडनी की पिच बहुत काफी बेहतरीन थी. वो जिस भी फॉर्म में थे, वो एक मैच विनर प्लेयर हैं. अगर वो वहां खेलते, हालात को समझते, पिच को पढ़ते और टॉप ऑर्डर में सिर्फ़ 35-40 रन भी बना देते, तो कौन जानता है कि वो सीरीज़ बराबर भी हो सकती थी.
शास्त्री ने साथ ही कोच गंभीर का नाम लेते बिना कहा,
हर किसी का अपना तरीका होता है. लेकिन अगर मैं होता, तो मेरा तरीका यही होता, और मैंने उन्हें ये बात साफ-साफ बता भी दिया. ये बात बहुत समय से मेरे दिल में थी, और मुझे उनसे कहनी ही थी तो मैंने कह दी.
रोहित की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज उनके लिए काफी खराब गुजरी थी. रोहित तीन मैच की पांच पारियों में महज 31 रन ही बना सके थे. जिसके बाद वो सिडनी टेस्ट में टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. इतना ही नहीं, पिछले आठ टेस्ट मैचों में, जिनमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज भी शामिल थी, रोहित सिर्फ़ एक बार ही 50 रन का आंकड़ा पार कर सके. इस दौरान उनका औसत महज 10.93 रहा था.
वीडियो: IPL 2025: मयंक यादव की ऐसी गेंद, रोहित शर्मा को भेजा पवेलियन