The Lallantop

'मुझे नहीं लगता...', पी चिदंबरम ने INDIA गठबंधन की फजीहत कर दी और BJP की जमकर तारीफ

P Chidambaram 15 मई को दिल्ली में एक किताब के विमोचन में बैठे थे. इसी दौरान उन्होंने INDIA गठबंधन पर ऐसा बयान दे दिया जिस पर कांग्रेस से अब सफाई देते नहीं बन रहा.

post-main-image
बीजेपी ने कहा सिर्फ INDIA गठबंधन ही नहीं, कांग्रेस का भी कोई भविष्य नहीं है. (फोटो- India Today)

'मुझे नहीं लगता INDIA गठबंधन अब एकजुट है.'

पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम का ये बयान सुबह से चर्चा में है. चिदंबरम 15 मई को दिल्ली में एक किताब के विमोचन में बैठे थे. किताब का नाम है- 'कंटेस्टिंग डेमोक्रेटिक डेफिसिट.' और इसके लेखक है जेएनयू से पीएचडी के मृत्युंजय सिंह यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद. इसी दौरान पी चिदंबरम को मंच पर बोलने के लिए बुलाया गया. और उन्होंने ऐसा बयान दे दिया कि बीजेपी को मौका लपकने में जरा भी देर नहीं लगी.

चिदंबरम ने क्या कहा?

चिदंबरम ने भाषण के दौरान INDIA गठबंधन का जिक्र किया. बोले,

"INDIA गठबंधन का भविष्य उतना उज्ज्वल नहीं है, जितना मृत्युंजय सिंह यादव जी कह रहे हैं. उन्हें लगता है कि INDIA गठबंधन अभी भी पूरी तरह बना हुआ है. मुझे इसमें थोड़ा शक है. शायद सलमान खुर्शीद इसका बेहतर जवाब दे सकें. क्योंकि वह INDIA गठबंधन की बातचीत टीम का हिस्सा थे.

अगर INDIA गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है, तो मुझे बहुत खुशी होगी, लेकिन अभी तो टूटता हुआ लग रहा है. फिर भी इसे दोबारा जोड़ा जा सकता है. अभी समय है, और आगे कई घटनाएं होंगी."

आपको बीजेपी जैसी मजबूत पार्टी को टक्कर देनी है. मेरी इतिहास की समझ और मेरा अनुभव कहता है कि आज तक कोई भी राजनीतिक पार्टी इतनी अच्छी तरह संगठित नहीं रही है जितनी बीजेपी है. हर क्षेत्र में उनकी पार्टी बहुत मजबूत है. यह सिर्फ एक और राजनीतिक पार्टी नहीं है…"

बीजेपी ने लपक लिया

चिदंबरम का बयान आने भर की देरी थी. बीजेपी के प्रवक्ता टूट पड़े. द लल्लनटॉप से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ज़फर इस्लाम ने कहा,

चिदंबरम जी ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि INDIA गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. हम तो पहले ही कई बार कह चुके हैं. यह एक पिकनिक गठबंधन है, जो एक जगह से दूसरी जगह घूमता रहता है और प्रधानमंत्री मोदी, केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ षड्यंत्र रचने की कोशिश करता है.

आज चिदंबरम ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि ना तो INDIA गठबंधन का कोई भविष्य है ना ही कांग्रेस का. कांग्रेस के कई नेता इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि बीजेपी राष्ट्रहित के लिए समर्पित एक सशक्त संगठन है.

चिदंबरम के इस बयान पर खबर लिखे जाने तक कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

INDIA गठबधंन

2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जीत का सिलसिला रोकने की मंशा से देशभर की विपक्षी पार्टियां एकजुट हुईं. जुलाई, 2023 में UPA गठबंधन का भंग करते हुए नया गुट बना जिसका नाम पड़ा 'INDIA'. 2024 के चुनाव में INDIA ने NDA के खिलाफ चुनाव लड़ा. बीजेपी को तो पूर्ण बहुमत नहीं मिला, लेकिन INDIA गठबंधन भी बहुमत के काफी पीछे रहा. 

वीडियो: राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी का नाम लेकर India गठबंधन के अगले प्लान पर क्या बताया?