The Lallantop

कैसा है कमल हासन और मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' का ट्रेलर?

ठग लाइफ में 36 साल बाद कमल हासन और मणिरत्नम ने फिर से साथ काम किया है. जिसका ट्रेलर देखकर जनता इस एक चीज़ के लिए कतई उत्साहित है.

post-main-image
कमल हासन ने 'ठग लाइफ' में धुआंधार एक्शन किया है.

Kamal Haasan और Mani Ratnam की मच अवेटेड फिल्म Thug Life का ट्रेलर आ गया है.  'नायकन' के बाद कमल और मणि की साथ में ये पहली फिल्म है. जिससे जनता को बहुत ज़्यादा उम्मीदें थीं. अब इसका ट्रेलर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा या नहीं, आइए जानते हैं.

'ठग लाइफ' की जब अनाउंसमेंट हुई थी तभी से लोगों को इसके नाम से आपत्ति थी. लोग कह रहे थे कि मेनस्ट्रीम सिनेमा के चक्कर में मणि रत्नम 'ठग लाइफ' नाम की फिल्म बना रहे हैं. वैसे 'ठग लाइफ' शब्द का इस्तेमाल इसीलिए किया गया है क्योंकि फिल्म की कहानी 'रंगराया शक्तिवेल नायकन' की है. 'नायकन' में उन्होंने 'शक्तिवेल' नाम का किरदार निभाया था, जो अपने क्राइम करियर में आगे चलकर 'नायकन' कहलाता है. एक वक्त के बाद शक्तिवेल अपने सारे कामों की ज़िम्मेदारी अपने बेटे को सौंप देता है. जिसके बाद शुरू होता है पावर गेम. इसी पावर गेम की कहानी है 'ठग लाइफ'.

मणिरत्नम अपने स्टाइल की फिल्में बनाते हैं. उनकी स्टोरीटेलिंग और स्क्रीन प्रेज़ेंस में उनका एक सिग्नेच्र स्टाइल दिखता है. जो कि 'ठग लाइफ' के ट्रेलर में भी नज़र आ रहा है. ट्रेलर को इतनी सावधानी से काटा गया है कि आपको प्लॉट तो समझ आ जाता है, मगर कहानी के बारे में सोचते रह जाते हैं. ट्रेलर से समझ आ जाएगा कि फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न होने वाले हैं. कमल हासन के धुआंधार एक्शन की झलक भी ट्रेलर में दिखाती है. खासकर जब वो अपने ही बेटे से लड़ते हैं.

फिल्म का म्यूज़िक एआर रहमान ने दिया है. जनता सबसे ज़्यादा उत्साहित है Silambarasan TR और कमल हासन का फेसऑफ देखने के लिए. फिल्म में तृषा कृष्णनन भी हैं. जिन्हें ट्रेलर में कम जगह मिली है. मगर कमल हासन के साथ उनकी केमेस्ट्री लोगों को अच्छी लग रही है. ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर तो फिल्म के शुरुआती रुझान अच्छे दिख रहे हैं. देखना होगा 05 जून को ये फिल्म थिएटर में रिलीज़ होने के बाद कैसा परफॉर्म करती है.

जिस वक्त 'ठग लाइफ' का टीज़र आया था उसमें कमल सफेद कपड़ों में लिपटे दिख रहे थे. टीज़र में एक जापानी रेफरेंस भी था. जहां कमल हासन अपने पेशे के बारे में बताते हुए खुद को Yakuza बोलते हैं. जो कि एक जैपनीज़ शब्द है, जिसका मतलब होता है गैंगस्टर. मगर टीज़र को शायद अलग से रिकॉर्ड किया गया था. इसीलिए इसका कोई भी पार्ट ट्रेलर में नहीं दिखाई दिया.

बाकी, कमल हासन की पिछली फिल्म थी 'इंडियन 2'. जो उनकी ही फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल थी. बहुत बड़े बजट पर बनाई गई इस फिल्म ने उम्मीद से बहुत कम कमाई की. लोगों से इसे अच्छे रिव्यूज़ भी नहीं मिले. अब उम्मीद है कि 'ठग लाइफ' को जनता पसंद करेगी. उधर, मणि रत्नम की लास्ट फिल्म 'पीएस 2' थी. जिसे लोगों ने पसंद किया. अब वो 'ठग लाइफ' के साथ एक बार फिर वापसी कर रहे हैं.

'ठग लाइफ' की कहानी कमल हासन ने लिखी है. जो फिल्म के प्रोड्यूसर और लीड एक्टर भी हैं. उनके अलावा फिल्म में नसीर, अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, गौतम कार्तिक और जोजू जॉर्ज जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. 

वीडियो: करण जौहर ने आमिर खान और शाहरुख खान के फिल्म सेलेक्शन और रोल के साथ क्या-क्या प्रयोग किए?