The Lallantop
Logo

पूनम पांडे का काम देखने वाली एजेंसी ने ऑफिशियल बयान में उनकी मौत पर क्या बताया?

2 फरवरी की सुबह Poonam Pandey के गुज़रने की खबर आई. अब उनकी एजेंसी के ऑफिशियल स्टेटमेंट में क्या सामने आया है

2 फरवरी की सुबह खबर आई कि Poonam Pandey नहीं रहीं. मौत की वजह सर्विकल कैंसर बताई गई. अलग-अलग सूत्रों के हवाले से बताया गया कि उन्हें पिछले साल लास्ट स्टेज कैंसर डिटेक्ट हुआ था. जिसके बाद पूनम अपने होमटाउन कानपुर चली गई थीं. खबर चली 2 फरवरी की सुबह उनकी डेथ हुई. इसके बाद पूनम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट डाला गया, जिसमें उनकी मौत के बारे में बताया गया. तमाम लोगों ने उनका काम देखने वाली एजेंसी Picture N Kraft से संपर्क साधने की कोशिश की. ताकि इस खबर की पुष्टि की जा सके. अब जाकर पिक्चर एन क्राफ्ट का पूनम पांडे की निधन को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है. देखें वीडियो.