The Lallantop
Logo

क्या मनगढ़ंत है 8 साल की पर्यावरण एक्टिविस्ट लिकिप्रिया कंगुजाम की कहानी?

8 साल की इस बच्ची के कई दावों पर सवाल भी उठ रहे हैं.

Advertisement
8 मार्च. महिला दिवस. सरकार की तरफ से #SheInspiresUs कैंपेन चल रहा है. प्रेरणा देने वाली महिलाओं के बारे में बात हो रही है. 5 मार्च को सरकार की तरफ से एक ट्वीट में 8 साल की एक बच्ची का ज़िक्र किया गया. नाम लिकिप्रिया कंगुजाम. मणिपुर की रहने वाली हैं. एनवायरमेंट एक्टिविस्ट हैं. क्लाइमेट चेंज पर काम करती हैं. पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement