नजीब की मां ने पीएम से पूछा, 'कहां है मेरा बेटा?' तो वायरल होने लगा ये मैसेज.
पड़ताल: क्या है धड़ल्ले से शेयर हो रहे इस फोटो की सच्चाई?
Advertisement
नजीब अहमद. जेएनयू का एक स्टूडेंट. अक्टूबर 2016 से लापता है. नजीब के गायब होने के मामले की जांच सीबीआई कर रही थी. लगभग दो साल तक जांच करने के बाद अक्टूबर 2018 में क्लोजर रिपोर्ट लगा दी. यानी कि सीबीआई भी नजीब का पता नहीं लगा पाई. ढाई साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. नजीब का कुछ पता नहीं है. इन सबके बीच नजीब के आईएस जॉइन करने का हल्ला सोशल मीडिया पर उड़ रहा है. क्या है इस खबर की सच्चाई? हमने की पड़ताल.
Advertisement
Advertisement