बिहार के मधेपुरा में एक पांच साल की बच्ची से बेरहमी की हदें पार कर दी गईं. बच्ची को उसके स्कूल के टीचर ने बुरी तरफ पीटा, उसके हाथ-पैरों में सुइयां चुभोईं और उसके गले में बेल्ट टांगकर उसे लटका दिया. इस घटना में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई. उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
बिहार में स्कूल टीचर ने 5 साल की बच्ची को पीटा, सुई चुभोई, फिर गले में बेल्ट बांधकर...
टीचर ने बच्ची को सिर्फ इस बात पर पीटा कि वह अपनी बहन से स्लेट के लिए लड़ रही थी.

यह घटना 5 जुलाई की है. बताया जा रहा है कि टीचर ने बच्ची को सिर्फ इस बात पर पीटा कि वह अपनी बहन से स्लेट के लिए लड़ रही थी. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की बुआ रीना देवी ने बताया,
'बच्ची और उसकी बड़ी बहन का मां शारदा ने पब्लिक स्कूल में दाखिला कराया गया था. शनिवार को दोनों बहनों में स्लेट को लेकर झगड़ा हो रहा था. इसी बात पर गुस्से में टीचर ने बच्ची की बेहरमी से पिटाई कर दी. शाम में स्कूल संचालक बच्ची को लेकर इसकी मां की दुकान पर आया. कहा- इसको बुखार है, डॉक्टर को दिखा दीजिए. लेकिन मां ने जब बच्ची का कपड़ा हटा कर देखा तो उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे.'
बताया जा रहा है कि जिस टीचर ने बच्ची के साथ मारपीट की, वह स्कूल संचालक का भतीजा है. रीना आरोप लगाती है कि बच्ची को सुइयां चुभाई गईं. वो कहती हैं कि जब इसकी जानकारी स्कूल संचालक को दी गई तो उन्होंने घटना से इनकार कर दिया.
अब बच्ची का इलाज जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है. अस्पताल से बच्ची की कुछ तस्वीरें आई हैं. इनमें बच्ची की पीठ, गर्दन, हाथ-पैर पर चोटों के गंभीर निशान दिख रहे हैं. बच्ची की गर्दन पर बेल्ट के निशान दिखाई देते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक परिजनों का आरोप है कि जब स्कूल संचालक से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
वीडियो: Delhi Elections: सरकारी स्कूल के बच्चों ने कैमरे पर क्या बता दिया?