Nitesh Tiwari की Ramayana को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड देने के लिए मेकर्स कोई कमी नहीं रखना चाहते. इसके लिए दुनिया की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. फिल्म में कौशल्या का किरदार निभा रहीं Indira Krishnan ने इस पर बात की है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को परफेक्ट बनाने के लिए मेकर्स 86 कैमरों वाला एक सेट-अप इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही VFX के लिए एक ऐसी मशीन लाई गई है, जिसका इस्तेमाल Christopher Nolan की Interstellar में हुआ था.
86 कैमरों वाले सेट-अप से हो रही 'रामायण' की शूटिंग, VFX के लिए 'इंटरस्टेलर' वाली मशीन लाई गई
कौशल्या का रोल करने वाली इंदिरा कृष्णन ने बताया कि जब 86 कैमरे एक साथ फ्लैश हुए, तो वो हैरान रह गईं.
.webp?width=360)
NDTV से बातचीत के दौरान इंदिरा ने 'रामायण' में काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म में कास्टिंग के बाद उन्हें एक मेजरमेंट सेशन के लिए बुलाया गया था. इस सेशन के दौरान एक्टर्स के कॉस्ट्यूम से लेकर उनके किरदार से जुड़े VFX के लिए कई तरह के माप लिए जाते हैं. फिल्म में इस्तेमाल हुई टेक्नोलॉजी के बारे में बात करते हुए इंदिरा ने कहा,
"मुझे याद है जब मैं अपने बॉडी मेजरमेंट के लिए गई थी. तब उन्होंने मुझे बताया कि यहां जिस मशीन का इस्तेमाल हो रहा है, वही मशीन क्रिस्टोफर नोलन की 'इंटरस्टेलर' में भी इस्तेमाल की गई थी. वो 86 कैमरों का सेट-अप था. सभी 86 कैमरे एक साथ फ्लैश हुए और मैं हैरान रह गई."
इंदिरा ने आगे कहा,
"उन्होंने बताया कि ये सिर्फ कॉस्ट्यूम फिटिंग के लिए नहीं, बल्कि VFX के लिए भी है. मुझे पता नहीं किरदारों के यंगर वर्जन कैसे बनाए जाएंगे. ये पूरा प्रोसेस बहुत बारीकी से तैयार किया गया था. यहां तक कि कौशल्या कैसे चलती हैं या कैसे बैठती हैं, ये तक प्लान किया गया था. इस दौरान कोई ड्रमैटिक डायलॉग नहीं थे. सिर्फ शालीनता और संतुलन था."
इस तरह की तकनीक को ज्यादातर डी-एजिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यानी एक्टर्स को उनकी मौजूदा उम्र से कम का दिखाने के लिए. संभव है कि भगवान राम का बचपन दिखाते वक्त मेकर्स कौशल्या को भी यंग दिखाना चाहते हों. इसलिए उन्होंने इंदिरा पर इस टेक्निक का इस्तेमाल किया है.
भारत में इससे पहले भी इस तरह की टेक्निक का इस्तेमाल हो चुका है. 'इंडियन 2' में कमल हासन और 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी इसे यूज किया गया था. वहीं शाहरुख खान की 'फैन' और आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' में भी इस तकनीक का इस्तेमाल हो चुका है. हालांकि 'रामायण' में इस्तेमाल होने वाली मशीन बाकी फिल्मों की तुलना में ज्यादा एडवांस है.
वीडियो: रणबीर कपूर स्टारर रामायण में होगा यश का 15 मिनट का कैमियो, करेंगे रावण का रोल