लखनऊ के PUBG हत्याकांड में लगातार हो रहे खुलासे चौंकाने वाले हैं. लगातार सामने आ रही नई जानकारियों से एक बात साफ हो रही है कि ये केस उतना सुलझा हुआ है नहीं, जितना पहले दिन पुलिस ने बताया. आजतक के आशीष श्रीवास्तव की खबर के मुताबिक, हत्या के समय घर पर मौजूद बेटी ने नया खुलासा किया है. बेटी ने बताया है कि मां को गोली मारने के बाद, उसी रात 2 बजे उसका आरोपी भाई स्कूटी लेकर किसी से मिलने गया था. जबकि बताया जा रहा है कि आरोपी लड़का कभी स्कूटी नहीं चलाता था. इस बात के सामने आने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या इस हत्याकांड में कोई तीसरा शख्स भी मौजूद था जो पलपल की खबर रख रहा था.
लखनऊ PUBG मर्डर केस हुआ और पेचीदा, क्या कोई तीसरा शख्स भी है इस हत्याकांड में शामिल?
बेटी ने बताया है कि मां को गोली मारने के बाद रात 2 बजे भाई स्कूटी लेकर किसी से मिलने गया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement