The Lallantop
Logo

हरीश साल्वे की शादी में मौज करता दिखा भगौड़ा ललित मोदी, लोग राहुल गांधी को क्यों याद करने लगे?

हरीश साल्वे. वही नामी वकील जिन्होंने मात्र 1 रुपए लेकर कुलभूषण जाधव का केस लड़ा था.

Advertisement

इस वक्त हर तरफ चर्चा देश के जाने माने वकील हरीश साल्वे की शादी की है. 68 साल की उम्र में उन्होंने लंदन में तीसरी शादी की. आप कहेंगे निजी मामला है. फिर हंगामा क्यों है बरपा? वजह है देश के सबसे चर्चित मुद्दे पर बनी समिति के सदस्य की शादी में भगोड़े का शामिल होना. क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से बताते हैं.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement