पंजाब के जालंधर के पास का तलहान क़स्बा. ये कस्बा बाबा शहीद निहाल सिंह के लिए प्रसिद्ध है. वो निहाल सिंह, जिनके बारे में कहानियां हैं कि उन्होंने कुएं खोदकर ग़रीबों को पानी पिलाया था. बाबा निहाल सिंह के निधन के बाद वहां गुरुद्वारा बना. ये गुरुद्वारा एक और वजह से मशहूर है. जो विदेश यात्रा करने की मन्नत मांगते हैं, या किसी देश का वीज़ा लगवाना चाहते हैं, वो शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारे में आकर खिलौना एरोप्लेन चढ़ाते हैं. देखिए वीडियो.
सांसद सोम प्रकाश, किसानों के प्रदर्शन में BJP के लिए ज़रूरी क्यों हैं?
विरोध का झंडा उठाए किसानों से हर बातचीत में इन्हें बिठाया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement