The Lallantop
Logo

बड़ी बड़ी मशीन देखकर ये कनफ़्यूज़न दूर हो जाएगा कि उगती है या बनती है कसूरी मेथी

चुनाव यात्रा के दौरान हमने जाना कि कैसे बनती है कसूरी मेथी. पूरे प्रोसेस के बारे में जानिए.

लल्लनटॉप की टीम राजस्थान चुनाव 2023 को कवर करने के लिए राजस्थान के नागौर जिले पहुंची थी. टीम एक प्लांट में गई जहां कस्तूरी मेथी या कसूरी मेथी बनाई जाती है. हमने बनाने की प्रक्रिया, मेथी और कसूरी मेथी के बीच अंतर, इसके गुण क्या हैं और इसका इतिहास के बारे में जाना. अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखिए.