आज गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश वाली झांकी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी 'नमो भारत ट्रेन'. ये ट्रेन दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़न वाले RRTS (Regional Rapid Transit System) कॉरिडोर पर चलने लगी है. ये हाई टेक ट्रेन एकदम मेट्रो जैसी दिखती है. फीचर्स उससे भी बढ़िया हैं. इस ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. CCTV कैमरे लगे हैं. वाय-फाय, लैपटॉप-मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी है. लल्लनटॉप टीम से जुड़े निखिल और सूर्यकांत ने ट्रेन में सफर किया और आपके लिए यात्रा से जुड़ी जरूरी जानकारी जुटाई. देखें वीडियो-
UP वाली झांकी में दिखी 'नमो भारत ट्रेन'! किराया, फीचर्स, रूट समेत सारी डीटेल जान लें
रूट मैप, ऑटो कंट्रोल लाइटिंग सिस्टम, हीटींग वेंटिलेशन जैसे बढ़िया फीचर्स से लैस है ट्रेन. प्रीमियम कोच में चौड़ी-आरामदायक-गद्देदार सीटें होंगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement