The Lallantop
Logo

कांवड़ियों से जुड़ा नया विवाद, स्कूल बस पर चले पत्थर पुलिस देखती रह गई

हरियाणा के फतेहाबाद में स्कूल पर कांवड़ियों ने हमला कर दिया. तोड़फोड़ हुई. शुक्र है कि बच्चों को पहले ही उतार लिया गया था.

Advertisement

कांवड़िये, इन दिनों इस शब्द के साथ कुछ और भी शब्द नत्थी हो चले आते हैं. उदाहरण के लिए तोड़फोड, मारपीट और पुलिस. कांवड़ियों से जुड़ी हर खबर में कांवड़ किसी की गलती से खण्डित हो जाती है इसके बाद कानून व्यस्था को भूल कांवड़ियों के वीडियों सामने आ जाते हैं. इस बार का वीडियो हरियाणा के फतेहाबाद से सामने आया. इस बार कांवड़ियों के हत्थे स्कूल बस चढ़ गई. कांवड़ियों ने स्कूल बस पर पथराव किया. कैमरे पर कबूल भी लिया. गनीमत रही कि बच्चों को उतार लिया गया. देखे वीडियो जानें पूरा मामला.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement