The Lallantop

Xiaomi और Redmi के फोन इस्तेमाल करने वाले चेत जाएं, बड़ी कमी निकली है!

सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) को Xiaomi के Mi Connect Service ऐप में एक गंभीर बग का पता चला है. इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके डिवाइस पर कब्जा जमा सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
Xiaomi और Redmi के प्रोडक्टस में गंभीर खामी

अगर आप चायनीज कंपनी Xiaomi के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक गंभीर चेतावनी है जो सरकार की तरफ से जारी की गई है. Xiaomi के प्रोडक्ट से मतलब उसके स्मार्टफोन, टीवी, टैबलेट और लैपटॉप से है. खतरा सिर्फ शाओमी के ऊपर नहीं बल्कि उसके Sub-Brand, Redmi के तमाम प्रोडक्ट को लेकर भी है. सरकारी एजेंसी CERT-In के बुलेटिन में कहा गया है कि सुरक्षा खामी के कारण साइबर अपराधी Xiaomi डिवाइस को हैक कर सकते हैं. वे आपके फोन या अन्य डिवाइस पर मौजूद पर्सनल डेटा तक पहुंच सकते हैं और आपकी जानकारी चुरा सकते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) को Xiaomi के Mi Connect Service ऐप में एक गंभीर बग का पता चला है. इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके डिवाइस पर कब्जा जमा सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, Mi Connect Service ऐप में वेरिफिकेशन के समय बड़ी खामी पाई गई. इस खामी के कारण साइबर हैकर्स सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को आसानी से बायपास कर सकते हैं. वेरिफिकेशन से मतलब जब आप ऐप में लॉगिन करते हैं तो उस समय ऐप में बग मिला है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि Mi Connect Service ऐप कंपनी के सभी प्रोडक्ट का वन स्टॉप सॉल्यूशन है.

Advertisement
Mi Connect Service
Mi Connect Service

इसकी मदद से प्रोडक्ट से जुड़ी तमाम सर्विस के लिए कंपनी के कस्टमर केयर से कनेक्ट किया जा सकता है. फोन पर एक्सपर्ट से बात की जा सकती है और घर पर विजिट के लिए अनुरोध भी किया जा सकता है. आपके सभी शाओमी प्रोडक्ट की सर्विस हिस्ट्री भी यहीं से चेक होती है. वारंटी क्लेम प्रोसेस के लिए भी Mi Connect Service ऐप बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें: ब्लैक में बिकते थे Xiaomi के स्मार्टफोन, अब लिवाल को तरस रही कंपनी, कैसे हो गई ऐसी गत?

यदि आपके Xiaomi डिवाइस में Mi Connect ऐप का वर्जन 3.1.895.10 या उससे पहले का है, तो आपको विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है. पहली फुरसत में अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कीजिए. लॉगआउट करके दोबारा से लॉगिन कीजिए. कंपनी iOS ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर के लिए इसका अपडेटेड वर्जन जारी कर चुकी है, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

बताने की जरूरत नहीं कि अगर ठग आपके किसी भी डिवाइस में घुस गए तो क्या होगा. वही होगा जो मंजूर ए ठग होगा. निजी जानकारी मसलन फोटो, वीडियो डार्क वेब पर बिक रहे होंगे. अगर अकाउंट डिटेल्स में सेंध लगा ली तो फिर…

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पुणे में डिलीवरी बॉय बनकर महिला से रेप, पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

Advertisement