The Lallantop
Logo

इज़रायल-फिलिस्तीन युद्ध की असली कहानी! PM मोदी ने इज़रायल का साथ क्यों दिया?

इज़रायल और ग़ाज़ा (Israel-Gaza) के बीच जंग छिड़ी हुई है. अभी तक इज़रायल के 600 और ग़ाज़ा के 300 से ज़्यादा नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है. दोनों तरफ़ भयानक अस्थिरता तारी है. लेकिन ये पहली बार नहीं है, जब दोनों के बीच इस तरह की सशस्त्र भिड़ंत हुई है.

Advertisement

इज़रायल और ग़ाज़ा (Israel-Gaza) के बीच जंग छिड़ी हुई है. अभी तक इज़रायल के 600 और ग़ाज़ा के 300 से ज़्यादा नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है. दोनों तरफ़ भयानक अस्थिरता तारी है. लेकिन ये पहली बार नहीं है, जब दोनों के बीच इस तरह की सशस्त्र भिड़ंत हुई है. हमास, 2007 में ग़ाज़ा पट्टी की सत्ता पर आया और तभी से इज़रायल और फ़िलिस्तीनी समूहों के बीच इस तरह के हिंसक विवाद होते रहे हैं. हालिया हिंसा से इतर इसी साल 247 फ़िलिस्तीनी, 32 इज़रायली और दो विदेशी मारे जा चुके हैं. इनमें लड़ाके और नागरिक, दोनों ही शामिल हैं. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement