हमास ने कबूल किया है कि इजरायल पर किए हमले के लिए उसे ईरान की तरफ से सीधा समर्थन मिला था (Israel Gaza Update). जानकारी के मुताबिक, हमास के प्रवक्ता गाजी हमद ने कहा कि ईरान का समर्थन मिलना उनके लिए गर्व की बात है. वो आगे बोले कि हमास को कई और देशों का भी सपोर्ट मिला था, लेकिन वो इस बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बताना चाहते. देखें वीडियो.
इज़रायल और फिलिस्तीन युद्ध पर हमास का बड़ा खुलासा, ईरान को लेकर क्या दावा कर दिया?
हमास के प्रवक्ता गाजी हमद ने कहा कि ईरान के अलावा कई और देशों से भी उन्हें समर्थन मिला था और इस बारे में वो ज्यादा डिटेल में बात नहीं करना चाहते.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)




















