The Lallantop
Logo

IndAvsAusA मैच में शतक बनाने वाली शफाली वर्मा ने तोड़ा था सचिन का बड़ा रिकॉर्ड

आप कोहली को देखते रहे, उधर 15 साल की भारतीय लड़की ने ऑस्ट्रेलिया में कहर ढा दिया.

पाकिस्तान के तथाकथित 16 साल के नसीम शाह याद हैं. हाल में ऑस्ट्रेलिया में उनकी गेंदबाज़ी की खूब तारीफ हुई. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया में जाकर भारत की 15 साल की स्टार ने इनसे भी बड़ा प्रदर्शन कर दिया है. बात हो रही है भारतीय महिला टीम की स्टार शेफाली वर्मा की. जिन्होंने ब्रिसबेन में खेले गए ‘भारत ए’ और ‘ऑस्ट्रेलिया ए’ मैच में महज़ 78 गेंदों में 124 रन ठोककर टीम इंडिया को जीत दिला दी. वीडियो में पूरी जानकारी है देख डालिए.