The Lallantop
Logo

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में चूहों के आगे सब हारे, भगवान की मूर्तियों तक पर खतरा!

ये चूहे मंदिर में भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के वस्त्र काट चुके हैं.

पुरी के जगन्नाथ मंदिर के प्रशासन से जुड़े लोगों की नींद हराम है. उसकी वजह है चूहे. ये चूहे मंदिर में भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के वस्त्र काट चुके हैं. मंदिर के लोगों को डर है कि ये चूहे अब कहीं देवी-देवताओं की लकड़ी की मूर्तियों को ना कुतर डालें. समस्या इसलिए बड़ी है क्योंकि मंदिर के नियमों के मुताबिक इन चूहों को मारा भी नहीं जा सकता है.  देखिए वीडियो.