The Lallantop
Logo

हाउस अरेस्ट: मूवी रिव्यू

पूरी दुनिया के लिए उम्दा कॉन्टेंट बनाने वाला नेटफ्लिक्स हम भारतीयों के साथ सौतेला व्यवहार क्यूं कर रहा है.

Advertisement
हिकिकोमोरी एक जापानी कॉन्सेप्ट है. जापान के लोग, खासतौर पर युवा अपने को कई दिनों, महीनों या सालों तक घर में बंद कर लेते हैं. वो कहते हैं न भीड़ में रहकर अकेला होना, बस वही है हिकिकोमोरी. नेटफ्लिक्स पर 15 नवंबर को रिलीज़ हुई मूवी ‘हाउस अरेस्ट’ इसी हिकिकोमोरी का इंडियन या फिर कहें कि दिल्ली वाला वर्ज़न है. और इसलिए ही मूवी में हिकिकोमोरी शब्द बार-बार आता है और आपको याद हो जाता है. एक बार तो इसका डिस्टॉर्टेड वर्ज़न भी- हकूना-मटाटा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement