एलन मस्क क्या कर सकते हैं, इसका सबसे ताजा उदाहरण ट्विटर का नाम और लोगो बदलने से लग जाता है. पिछले साल बहुत भारी-भरकम रकम देकर उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को खरीदा था. तबसे उन्होंने प्लेटफॉर्म पर काफी सारे बदलाव किए लेकिन बीते सोमवार यानी 24 जुलाई को इसका नाम भी बदलकर 'X' रख दिया. नाम के साथ ट्विटर का लोगो भी बदल गया है. लेकिन ये सब कुछ एक दिन में हुआ हो, तो ऐसा बिल्कुल नहीं हैं. 'X' नाम से उनका प्यार या कहें दीवानगी 23 सालों पुरानी है. आज मस्क के इसी प्यार के बारे में आपको बताते हैं. देखें वीडियो.
एलन मस्क ने ट्विटर का नाम अब X कर दिया है, पहले क्या-क्या X कर चुके हैं?
मस्क ने ट्विटर का नाम अब X कर दिया है, पहले क्या-क्या X कर चुके हैं?
Advertisement
Advertisement
Advertisement