दुनियादारी में आज हम जानेंगे,
दुनियादारी: पाकिस्तान किस डर से अमेरिका से हथियार और खूब सारे पैसे मांग रहा है?
पाकिस्तान ने मदद की गुहार लगाई है. अमेरिका से. मगर ये गुहार थोड़ी अलग है. उसको आर्थिक संकट से राहत नही चाहिए. कहीं पढ़ाई-लिखाई या फिर साइंटिफ़िक रिसर्च भी नहीं चाहिए. लोन में भी किसी तरह की मदद नहीं चाहिए. फिर क्या चाहिए? हथियार, फ़ाइटर जेट्स और लड़ने के लिए पैसा. जो अमेरिका ने ख़ूब दिया भी था.
Advertisement
Advertisement
- अमेरिका ने पाकिस्तान को अभी तक कितना हथियार और पैसा दिया है?
- पाकिस्तान की मदद करके अमेरिका क्या हासिल करना चाहता था?
Advertisement
- पाकिस्तान ने अमेरिका से मिले पैसे का इस्तेमाल कहां किया?
- और, अब वो मदद चालू करने की अपील क्यों कर रहा है?