यूट्यूबर ध्रुव राठी और एल्विश यादव आए दिन आमनेे सामने दिख जाते है. 1 जून 2014 के दिन एल्विश यादव ने ध्र्रव राठी पर एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में ध्रव राठी की आलोचना करते हैं. इसके रिप्लाई में ध्रुव राठी ने भी 2 वीडियो बनाए. जिनमें से पहले वीडियो में ध्रुव ने एक BJP नेता को हिंसक ट्रोल बता डाला था. ये नेता पार्टी की BJP यूनिट में पार्टी के प्रवक्ता सुरेश नकवा हैं. अब BJP नेता ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में ध्रुव पर मानहानि का केस दायर कर दिया है. इसी सिलसले में अब ध्रुव राठी को 6 अगस्त के दिन कोर्ट में पेश होना होगा.जानिए क्या था उस वीडियो में.
एल्विश यादव विवाद के बीच ध्रुव राठी को कोर्ट से बुलाया क्यों आ गया?
यूट्यूबर ध्रुव राठी ने एल्विश यादव के रिप्लाई में दो वीडियो जारी किए. पहला 7 जुलाई और दूसरा 21 जुलाई के दिन. अब इन वीडियो पर BJP नेता ने आपत्ति जताई है. उन्होंने ध्रुव पर मानहानी का मुकदमा दायर कर दिया है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)
















.webp)



