दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में Rau's IAS Coaching के मालिक और समन्वयक को रविवार को बेसमेंट में बाढ़ के कारण उनके कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के बाद गिरफ्तार किया गया था. रविवार तड़के घटनास्थल से दो छात्राओं और एक छात्र के शव बरामद किए गए. पीड़ितों की पहचान तानिया सोनी (25), श्रेया यादव (25) और नेविन डाल्विन (28) के रूप में की गई. लल्लनटॉप की टीम घटनास्थल पर पहुंची और छात्रों से बातचीत की. छात्र कोचिंग संस्थानों से नाराज थे. उन्होंने कोचिंग संस्थानों के बारे में क्या बताया है, यह जानने के लिए लल्लनटॉप ग्राउंड रिपोर्ट देखें.
Rau's IAS कोचिंग हादसे पर यूपीएससी अभ्यर्थी ने कोचिंग सेंटर्स का काला सच बता दिया
Delhi के Old Rajinder Nagar के RAU's IAS Study Circle में हुए हादसे में 3 Students की जान चली गई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement