The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: HR के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में Astronomer CEO चीटिंग में पकड़ाए, भयानक वायरल हुए मीम

Coldplay concert को लोग एक इवेंट-सा बनाकर क्रिएटिव हो गए.

Advertisement

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में Astronomer कंपनी के CEO Andy Byron, कंपनी की HR मैनेजर क्रिस्टिन कैबोट के साथ दिखाई दिए. कैमरा देख दोनों पीछे हट ही रहे थे कि लेकिन सब रिकॉर्ड हुआ. इसका वीडियो कटा और वायरल हुआ. लेकिन भली या बुरी चीज ये हुई कि शेमिंग या 'हाय दइय्या' वाला भाव पीछे रह गया, लोग इसे एक इवेंट सा बनाकर क्रिएटिव हो पड़े.

Advertisement

Advertisement
Advertisement