The Lallantop

‘तकलीफ बताओ, डायरेक्ट बात करेंगे’, मंत्री का बेटा कर रहा अस्पतालों की जांच, फिर डालता है रील

Jharkhand के स्वास्थ्य मंत्री Irfan Ansari के बेटे कृष अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिस पर विवाद खड़ा हो गया है.

Advertisement
post-main-image
ये वीडियो क्रिश ने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया था (फोटो: सोशल मीडिया)

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का बेटा अस्पतालों में ‘औचक निरीक्षण’ करने पहुंच गया. बाकायदा रील बनाई और इंस्टाग्राम पर बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ अपलोड की. वायरल हुई तो विवाद खड़ा हो गया. आरोप लगे कि मंत्री जी के बेटे को रील शूट करने में ज्यादा दिलचस्पी है. मंत्री जी सफाई में बोले कि बेटा तो नेक काम कर रहा है, लोग उसे तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. 

Advertisement
वीडियो में क्या दिखा?

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. ये रील कृष ने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट की थी. जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ अस्पतालों का निरीक्षण करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

वीडियो में दिख रहा है कि अपने आठ-दस दोस्तों के साथ एक युवक (मंत्री का बेटा) रिम्स के वार्ड के अंदर यह कहते हुए घुसता है- 'कोई तकलीफ है क्या आपको? कोई तकलीफ है?' मरीज और उनके परिजन हैरान होकर उसकी ओर देखते हैं. तभी दूसरा युवक कहता है- 'कोई तकलीफ है तो बताइए, मंत्री जी के बड़े बेटे आए हैं.'

Advertisement

फिर वह युवक पास में खड़े एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहता है कि किसी को जो भी दिक्कत है, सर को डिटेल दे दीजिएगा... तकलीफ डिटेल में बताइए, डायरेक्टली बात करेंगे.'

फिर एक निजी अस्पताल में निरीक्षण के दौरान किसी मरीज के बिल को देखकर मंत्री का बेटा कहता है, ‘ये चार्जेज तो इनवैलिड हैं.’

Advertisement
विपक्ष ने लगाए आरोप

इस वीडियो को लेकर राज्य में विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई. उन्होंने सवाल उठाया कि अस्पतालों में इस तरह के निरीक्षण करने के लिए मंत्री के बेटे के पास कौन-सा अधिकार है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, BJP प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि स्वास्थ्य ढांचे पर ध्यान देने के बजाय झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के बेटे को रील शूट करने में ज्यादा दिलचस्पी है. उन्होंने पूछा,

क्या अब हम यह मान लें कि स्वास्थ्य मंत्रियों के बच्चे अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे? क्या वित्त मंत्रियों के बच्चे सरकारी फाइलों की समीक्षा करेंगे? क्या गृह मंत्रियों के बच्चे पुलिस थानों में FIR दर्ज कराना शुरू करेंगे?

अजय साह ने कहा कि उनके बेटे को डांटने या उसे सही रास्ता दिखाने के बजाय, मंत्री ने घटना को उचित ठहराने का विकल्प चुना है. साह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इरफान अंसारी, राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं और अपने पूरे परिवार को शुरुआती दौर से ही राजनीति में स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: एमपी में मंत्री के बेटे पर मारपीट का आरोप लगा, FIR दर्ज हुई, फिर पुलिसवालों पर ही कार्रवाई हो गई!

स्वास्थ्य मंत्री ने दी सफाई

रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एक बयान जारी कर अपने बेटे का बचाव किया. उन्होंने कहा कि उनके बेटे को गलत तरीके से घसीटा जा रहा है. दावा किया कि कृष आधिकारिक निरीक्षण या राजनीति चमकाने के लिए अस्पताल नहीं गया था. अंसारी ने बताया, 

वह अपने टीचर आदित्य कुमार झा के बीमार पिता को देखने गया था, जो रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची) में भर्ती हैं. लगभग उसी समय, कुछ आदिवासी परिवार अस्पताल में अपने रिश्तेदारों के इलाज से परेशान होकर हमारे घर आए. इसलिए कृष उनके साथ गया था.

आगे बताया कि इस मुलाकात के दौरान कृष ने अस्पताल में भर्ती एक सीनियर पत्रकार के रिश्तेदार की भी मदद की. मंत्री ने कहा कि उनके बेटे ने पूरी तरह से मानवीय आधार पर काम किया. जिस तरह से इस घटना को अब राजनीतिक बयानबाज़ी के लिए तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है.

वीडियो: कांग्रेस विधायक के बेटे ने SUV से पुलिस को मारी टक्कर

Advertisement