The Lallantop
Logo

नेक-बैंड स्टाइल वाला ऐमब्रेन वेव इयरफ़ोन पर आपके 1300 डूबेंगे या नहीं?

देखिए, इस इयरफ़ोन में क्या ख़ास फ़ीचर्स हैं?

Advertisement

ऐमब्रेन ने सितंबर में 1,999 रुपए की क़ीमत में नेक-बैंड स्टाइल वाला ऐमब्रेन वेव इयरफ़ोन लॉन्च किया. इस क़ीमत पर इसका सीधा-सीधा मुकाबला वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z से हो गया मगर फ़िर ऐमब्रेन ने वेव पर पैसे गिरा दिए. और कुछ इस तरह ये बोल्ट, रेडमी और नॉइस की टक्कर में आ गया. इस वक़्त ऐमब्रेन वेव कंपनी की वेबसाइट पर 1,299 रुपए का मिल रहा है और फ्लिपकार्ट पर आप इसे 1,399 रुपए में ले सकते हैं. इसका हमने इसे एक महीना इस्तेमाल किया है और पेशे खिदमत है इसका रिव्यू. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement