The Lallantop
Logo

योगी सरकार के कहने पर दिल्ली- UP बॉर्डर पर हज़ारों मज़दूरों को रोका गया था

ग़ाज़ियाबाद पुलिस उन्हें अपने क्षेत्र में घुसने से रोका, जिससे काफी भीड़ जमा हो गई.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि किसी भी प्रवासी मज़दूर को पैदल, अवैध या असुरक्षित वाहनों से यात्रा न करने दिया जाए. जिलाधिकारियों से कहा गया कि उनके लिए बसों की व्यवस्था कराई जाए. अब दिल्ली के ग़ाज़ीपुर में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर कई प्रवासी मजदूर रोक दिए गए हैं. ग़ाज़ियाबाद पुलिस उन्हें अपने क्षेत्र में घुसने से रोक रही है, जिससे बॉर्डर पर काफी भीड़ जमा हो गई है.