The Lallantop
Logo

कॉमेडियन नज़र मुहम्मद उर्फ खासा ज़्वान को तालिबान ने मारा, भारत समेत पूरी दुनिया क्यों परेशान?

सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल है.

Advertisement

नज़र मुहम्मद उर्फ खासा ज़्वान. कॉमेडियन थे. अफगानिस्तान में खासे मशहूर थे. वह पहले पुलिस में नौकरी किया करते थे. बाद में अपनी हरकतों से लोगों को हंसाने का काम करने लगे. धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर छा गए. लेकिन उनकी हरकतें कट्टरपंथी तालिबान को पसंद नहीं थीं. तालिबान समर्थक उन्हें क्रूर और हत्यारा तक कहा करते थे. लेकिन अब अफगानिस्तान में फिर से मजबूत हो रहे उसी तालिबान ने नज़र मुहम्मद की हत्या कर दी है. देखिए वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement