एक लड़का है जो सेना में भर्ती होना चाहता था. वो इसके बहुत करीब भी पहुंच गया. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. करीब 12 साल पहले उसके खिलाफ डकैती और NSA जैसे गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया. तब वह केवल 18 साल का था. उसे जेल जाना पड़ा. जब सबने उसका साथ छोड़ दिया, तो वो अपने लिए खुद खड़ा हुआ. उसने लॉ की पढ़ाई की और वकील बना. यही नहीं, उसने अपना ही केस लड़ा और बरी भी हुआ. सुनने में फिल्मी लगने वाली ये घटना वकील अमित चौधरी की सच्ची कहानी है. उनकी पूरी कहानी देखने के लिए ये वीडियो देखें.