The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: विशाल मेगा मार्ट के गार्ड की नौकरी क्यों मांग रहा है सोशल मीडिया?

मज़ाक में शुरू हुआ ट्रेंड और ब्रांड का करोड़ों का प्रचार हो गया.

'एक ही सपना विशाल मेगा मार्ट सेक्योरिटी गार्ड की नौकरी हो अपनी'. इस तरह के कमेंट्स से इंस्टाग्राम भरा हुआ है. इसी तरह के ट्वीट्स भी आ रहे हैं और रील तो दुनिया जहान की बन रही हैं. सबको विशाल मेगा मार्ट या ऐसी ही किसी जगह में नौकरी चाहिए है. इस ट्रेंड की शुरुआत कहां से हुई और लोग इस पर क्या-क्या कह रहे जानिए सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में.